Bharat Express

Good News: सरकारी कर्मचारियों के लिए DA में 53% की वृद्धि, 7वें वेतन आयोग के तहत ऐसे मिलेगा लाभ

Modi Govt Increase Two Allowances : महंगाई भत्ता (DA) में नई वृद्धि से कर्मचारियों को ज्‍यादा फायदा होगा. मोदी सरकार ने दो भत्तों में बढ़ोतरी की है. नर्सिंग भत्ता भी अब 25% बढ़ाया जाएगा.

Modi Govt remarkable turnaround in last 10 years, India banking sector net profit crosses Rs 3 lakh crore

सिंबॉलिक इमेज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

DA Increase from July 2024: मोदी सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 53% कर दिया है. यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हुई है. DA में यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए अधिक वेतन और लाभ का कारण बनी, खासकर जब DA 50% के स्तर पर पहुंच गया था.

7वें वेतन आयोग के अनुसार, जब DA 50% तक पहुंचता है, तो कई भत्तों (Allowances) में वृद्धि की जाती है. इस बढ़ोतरी के बाद, 1 जनवरी 2024 से 13 महत्वपूर्ण भत्तों में 25% का इजाफा किया गया है. इसके अलावा, सितंबर 2024 में दो अतिरिक्त भत्तों – ड्रेस भत्ता और नर्सिंग भत्ता – में भी संशोधन किया गया.

Indian Employ

ड्रेस भत्ते में 25% की वृद्धि

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन में बताया गया है कि जब DA 50% तक पहुंचता है, तो ड्रेस भत्ता में 25% की वृद्धि की जाएगी. यह वृद्धि सभी केंद्रीय अस्पतालों, संस्थानों और केंद्रीय वित्तपोषित स्वायत्त निकायों जैसे AIIMS, नई दिल्ली, PGIMER, चंडीगढ़, और JIPMER, पुडुचेरी आदि में लागू होगी.

नर्सिंग भत्ते में भी 25% का इजाफा

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक अन्य ज्ञापन में कहा गया है कि नर्सिंग भत्ता भी अब 25% बढ़ाया जाएगा. यह भत्ता (Allowances) सभी नर्सिंग कर्मियों को दिया जाएगा, चाहे वे डिस्पेंसरी या अस्पतालों में काम कर रहे हों. इस संशोधन के तहत सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में नर्सिंग भत्ते को बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

यह बदलाव केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण लाभ लेकर आएगा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होगा.

यह भी पढ़िए: भारतीय संस्थानों की सस्टेनेबिलिटी में बड़ी उपलब्धि, IIT दिल्ली भारत में सबसे आगे, IISc पर्यावरण शिक्षा के लिए दुनिया के टॉप 50 में



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read