Bharat Express

यूपी: ED की हिरासत में मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा, रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा है नाम, कई बार हो चुकी है कार्रवाई

जनाकारी के मुताबिक गणेश मिश्रा को हिरासत में लेने के लिए ईडी की टीम विशेष परमिशन के साथ गाजीपुर पहुंची थी.

ईडी की हिरासत में गणेश मिश्रा

रियल एस्टेट कारोबारी और मुख्तार अंसारी के के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी हिरासत में ले लिया है. मंगलवार शाम को ईडी की टीम उन्हें गाजीपुर से लखनऊ ले गई. गणेश मिश्रा को ईडी के लखनऊ कार्यालय से कई मर्तबा नोटिस भी भेजा गया. लेकिन, मिश्रा कभी भी ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और फिर ईडी की टीम उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणेश मिश्रा ही मुख्तार अंसारी से जुड़े रियल एस्टेट का कामकाज देखते हैं. माना जाता है कि अंसारी परिवार के चलते मिश्रा ने गाजीपुर के अलावा वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और लखनऊ के आसपास में रियल एस्टेट का काफी बड़ा कारोबार स्थापित कर लिया था. मुख्तार के नाम पर जमीन खरीदने और बेचने का भी आरोप लगे हैं.

 

इसके पहले गणेश मिश्रा के मऊ और गाजीपुर की गई बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. गाजीपुर स्थित चंदन नगर कॉलोनी में गणेश मिश्रा की मल्टी स्टोरीज बल्डिंग को भी प्रशासन ने गिरा दिया था. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत अमल में लाई गई थी.

जनाकारी के मुताबिक गणेश मिश्रा को हिरासत में लेने के लिए ईडी की टीम विशेष परमिशन के साथ गाजीपुर पहुंची थी.

Bharat Express Live

Also Read