Bharat Express

Mukhtar Ansari: अम्मी-अब्बू की कब्र के पास ही मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक, भीड़ ने लगाए जिंदाबाद के नारे

गुरुवार को मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इसकी वजह डाक्टर ने कार्डियक अरेस्ट बताया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था.

जनाजे में उमड़ी भारी भीड़

Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में उनके अम्मी-अब्बू की कब्र के पास ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस दौरान कब्रिस्तान में प्रवेश के लिए केवल परिवारवालों को ही इजाजत दी गई. बावजूद इसके बड़ी संख्या में जनाजे में शामिल लोग बैरीकेडिंग तोड़कर कब्रिस्तान में घुस गए. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी संख्या में लोगों को कब्रिस्तान से दूर किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस भीड़ को तितर-बितर करती हुई दिखाई दे रही है.

बता दें कि मुख्तार की कब्र उनके पिता सुभानउल्ला अंसारी व मां बेगम राबिया खातून की कब्र के पास ही खोदी गई थी. उनके चाचा-चाची भी यहीं पर दफन हैं. बता दें कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवानों तैनात रहे हैं. तो वहीं मुख्तार अंसारी के शव के अंतिम दर्शन करने के लिए गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में उनके पैतृक आवास पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और जिंदाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें-धीमा जहर या हार्ट अटैक, जानें कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इसकी वजह डाक्टर ने कार्डियक अरेस्ट बताया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. इसी के बाद उनको बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है. बता दें कि हत्या, रंगदारी जैसे कई अपराधों में मुख्तार अंसारी दोषी करार दिए गए थे और वह कई सालों से जेल में बंद थे.

अफजाल ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

मुख्तार अंसारी के जनाजे में सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी भी जनाजे में शामिल हुए. हालांकि भीड़ को काबू में रहने के लिए अफजाल अंसारी ने कब्रिस्‍तान पहुंचकर लोगों को समझाया कि भीड़ एकत्र न करने की अपील करते हुए शांति बनाये रखने की अपील की बावजूद इसके जैसे ही शव को कब्रिस्तान के अंदर ले जाया गया, बड़ी संख्या में समर्थक भी कब्रिस्तान के अंदर बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को कब्रिस्तान से दूर किया. बता दें कि जनाजे की नमाज के बाद कालीबाग कब्रिस्तान में अंसारी का शव दफनाया गया. इससे पहले, मुख्तार के पैतृक आवास के निकट मैदान भी नमाज पढ़ी गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read