Bharat Express

Mumbai: 7 मंज़िला बिल्डिंग में लगी आग, 45 झुलसे, 7 लोगों की हुई मौत

Fire in Mumbai’s Goregaon: मुंबई के गोरेगांव में स्थित इस इमारत में आग लगते ही अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची.

मुंबई की इमारत में लगी आग

Fire in Mumbai’s Goregaon: मुंबई की एक 7 मंजिला इमारत में बीती रात भीषण आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आने से 45 लोग झुलस गए, जबकि 7 की मौत हो गई. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुंबई के गोरेगांव में स्थित इस इमारत में आग लगते ही अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस और रेस्क्यूव टीम पहुंची. वहीं इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद लेनी पड़ी. इस हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई वाहन हुए जलकर खाक

मिली जानकारी के अनुसार आग इमारत के पार्किंग एरिया में लगी है. जिसके बाद वहां पर कई वाहन जलकर खाक हो गए और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. 30 से ज्यादा मोटरसाइकिलें तो 4 कारों के खाक होने की खबर है. इसके अलावा आग की चपेट में आने से 45 लोग जख्मी हो गए हैं, जबकि 7 की मौत हो गई. घायलों में दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं डॉक्टरों की एक टीम हादसे में घायलों के इलाज में लगी हुई है.

हादसे की हो सकती है यह वजह

हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, माना जा रहा है कि यह एक वजह हो सकती है आग लगने की. जिसके बाद पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल इसकी चपेट में आ गई होगी. आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही है. वहीं इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने बदला यूपी के प्रतापगढ़, बिशनाथगंज और अंतू स्टेशन का नाम, अब ये होगी नई पहचान

डॉक्टरों की एक टीम सभी घायलों के इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद सोसाइटी में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं हादसे के समय को लेकर स्थानीय लोगों और इमारत में रहने वाले लोगों के अनुसार शुक्रवार (6 अक्टूबर) की सुबह यह हादसा हुआ बताया जा रहा है.

Also Read