Bharat Express

Hijab Row in Gujarat: 10वीं की परीक्षा देने पहुंची लड़की का हिजाब टीचर ने उतरवाया तो हो गया विवाद, आक्रोशित छात्राएं बोलीं- कार्रवाई हो

गुजरात में फिर से हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया है. बोर्ड परीक्षा के दौरान एक एग्जाम सेंटर पर टीचर ने एक छात्रा से अपना नकाब (Niqab) हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो उठे —

Hijab Muslim girls

हिजाब पर दुनिया के कई देशों में बहस चल रही है. भारत में हजारों लड़कियां बुर्का भी पहनती हैं.

Hijab Row in India: देश में हिजाब, बुर्के और निकाब पर जारी बहस के बीच गुजरात से हैरान करने मामला सामने आया है. यहां पर बोर्ड परीक्षा में एक टीचर ने छात्रा का हिजाब ​उतरवा दिया था, जिससे समुदाय विशेष की छात्राएं आग-बबूला हो गईं. वे जिद करने लगीं कि टीचर को फौरन बर्खास्त किया जाए.

यह घटना गुजरात के भरूच एग्जाम सेंटर की है. जहां स्कूल टीचर ने मु​स्लिम छात्राओं से हिजाब उतारने के लिए कहा था. टीचर ने कहा था कि एग्जाम सेंटर में ऐसी अनुमति नहीं दी जा सकती. जिसके बाद मु​स्लिम छात्राएं आक्रोशित हो उठीं. उन्होंने टीचर को हटाने की मांग की. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले में जिला शिक्षा ​अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

lesser-known-facts-about-hijab

घटना के संबंध में पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जाता है कि गुजरात में भरूच के लायंस स्कूल—अंकलेश्वर में ​बुधवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई थी. जहां 10वीं ​कक्षा की गणित की परीक्षा शुरू होने से 5 ​मिनट पहले एग्जाम सेंटर में पहुंची छात्राओं से टीचर ने स्कार्फ या हिजाब हटाने के लिए कहा.

टीचर ने तर्क दिया कि नकल रोकने और कक्ष में अनुशासन बनाए रखने के लिए ये आवश्यक है. हालांकि, टीचर की कही बात छात्रा को इतनी चुभी कि वहां कुछ देर बाद हो-हल्ला मच गया. छात्रा ने कहा कि टीचर के बिहेवियर के कारण उसका पेपर खराब हो गया, अब टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाए! दूसरी ओर, टीचर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हमें एजुकेशन बोर्ड से निर्देश थे कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान नियमों को फॉलो करें.

यह भी पढ़िए: हिजाब पहनी महिला ने ले ली ‘किंग कोबरा’ की चुम्मी, वायरल VIDEO देख अवाक रह जाएंगे आप



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read