Assembly Election Results 2023

Muzaffarnagar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में दिल्ली के 6 लोगों की मौत, जा रहे थे हरिद्वार, ट्रक के नीचे घुसी अनियंत्रित कार

UP News:हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को उसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है.

फोटो-सोशल मीडिया

Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा खबर मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है. मंगलवार (14 नवंबर) की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत होने के बाद कोहराम मच गया है. ये हादसा हाईवे पर हुआ है, जब अनियंत्रित कार ट्रक के नीचे घुस गई औऱ कार में सवार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे.

घटना को लेकर वायरल फोटो औऱ वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि हादसा कितना बड़ा था, क्योंकि कार के परखच्चे उड़े दिखाई दे रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों की शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. ये घटना थाना छपार क्षेत्र में एनएच-58 से सामने आई है. इस सम्बंध में पुलिस का बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि, सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी. राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है. सभी दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक ट्रक खड़ा था, जिसमें पीछे से कार घुस गई.

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Accident: पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की बात, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया अपडेट, सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर

उन्होंने कहा कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को उसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. तो वहीं पुलिस ने बताया कि कार सवार को कार काटकर बाहर निकाला गया. जब पीड़ितों को बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी. फिर भी हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जहां दुर्घटना हुई, वहां एक मोड़ है और ऐसा मालूम होता है कि कार तेज गति से जा रही थी और नियंत्रण खो बैठी. इसी के बाद ट्रक के नीचे जा घुसी. वहीं कार में बैठे सवारों के सिर धड़ से अलग मिले हैं. फिलहाल सभी मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है. मृतक दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read