Bharat Express

वाराणसी की नजमा परवीन ने पीएम मोदी पर की PHD, प्रधानमंत्री पर डॉक्टरेट करने वाली बनीं पहली महिला

नजमा ने कहा कि सत्ता से मुक्ति, कांग्रेस का वंशवादी शासन, प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक जीवन, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनका प्रदर्शन, विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर, जनता-मीडिया का समर्थन शोध के पांच मुख्य अध्याय हैं.

नजमा परवीन

नजमा परवीन

PHD on PM Modi: पीएम मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. वैश्विक लीडर्स में पीएम मोदी की गिनती टॉप पर होती है. देश में कई लोग उन्हें उदाहरण के तौर पर लेते हैं. हाल ही में वाराणसी की रहने वाली नजमा परवीन ने पीएम मोदी पर अपनी पीएचडी कंप्लीट की है. नजमा पीएम मोदी पर डॉक्टरेट की पढ़ाई करने वाली पहली मुस्लिम बनीं. बताया गया है कि नजमा पीएम मोदी के राजनीतिक करियर से काफी प्रभावित हैं.

नजमा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इसे 2014 में राजनीति विज्ञान विषय के तहत ‘नरेंद्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्व – एक विश्लेषणात्मक अध्ययन’ के नाम से शुरू किया था . यह 1 नवंबर, 2023 तक यह पूरा हो गया. यह शोध कार्य काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूरा हुआ.

नजमा के शोध में पांच अध्याय

नजमा ने कहा कि सत्ता से मुक्ति, कांग्रेस का वंशवादी शासन, प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक जीवन, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनका प्रदर्शन, विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर, जनता-मीडिया का समर्थन शोध के पांच मुख्य अध्याय है.

यह भी पढ़ें: “5000 से अधिक बच्चों का हुआ नरसंहार, तुरंत…”, प्रियंका गांधी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये अपील

लोग क्या सोचते हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता: नजमा परवीन

नजमा से जब पूछा गया कि पीएचडी के लिए पीएम मोदी को ही क्यों चुनी, किसी और राजनेता को क्यों नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. वैसे भी पॉलिटिकल साइंस विषय में मुझे किसी राजनेता को चुनना ही था तो मैंने पीएम मोदी को चुना. मुझे इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. नजमा ने कहा कि मेरा मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले सालों में भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read