Bharat Express

“5000 से अधिक बच्चों का हुआ नरसंहार, तुरंत…”, प्रियंका गांधी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये अपील

हमास और इजरायल के बीच पिछले 29 दिनों से भीषण युद्ध जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से, रिपोर्टों के अनुसार इज़राइल की जवाबी बमबारी में 10,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं.

priyanka gandhi congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Israel Hamas War: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एक बार फिर गाजा में लगभग 5,000 बच्चों सहित लगभग 10,000 लोगों की मौत पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम सबसे छोटा कदम है जिसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने फ़िलिस्तीन में नरसंहार के वित्तपोषण और समर्थन के लिए ‘स्वतंत्र’ दुनिया के तथाकथित नेताओं की भी आलोचना की.

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रियंका गांधी ने कहा, “यह शब्दों से परे भयावह और शर्मनाक है कि लगभग 10,000 नागरिकों का नरसंहार किया गया है. पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया है. अस्पतालों और एम्बुलेंस पर बमबारी की गई है. शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है.”

अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत

बता दें कि हमास के हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है. इजरायल की ओर से अब हवा के साथ-साथ जमीनी अभियान भी चलाया जा रहा है. इजरायली सेना चुन-चुनकर हमास के ठिकाने को तबाह कर रही है. इजरायली पीएम ने साफ-साफ कहा है कि जब तक हमास को तबाह नहीं कर देंगे तब तक रुकेंगे नहीं.

उन्होंने कहा, “संघर्ष विराम सबसे छोटा कदम है जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तुरंत लागू किया जाना चाहिए अन्यथा इसका कोई नैतिक अधिकार नहीं बचेगा.” उनकी टिप्पणी उन रिपोर्टों के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि इजरायल-हमास युद्ध में 5,000 बच्चों सहित 10,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: “मेरी पूरी जिंदगी अकेले कट रही है, पहले मेरी शादी कराओ”, चुनाव में ड्यूटी लगने पर शिक्षक ने पत्र लिखकर रखी शर्त

29 दिनों से जारी है युद्ध

बताते चलें कि हमास और इजरायल के बीच पिछले 29 दिनों से भीषण युद्ध जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से, रिपोर्टों के अनुसार इज़राइल की जवाबी बमबारी में 10,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest