Bharat Express

असम की ताजा चाय ने पूरी दुनिया में बनाई अपनी पहचान, पर्यटक यहां के बागानों में जरूर जाया करें- PM मोदी | VIDEO

पूर्वोत्‍तर भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम और अरुणाचल प्रदेश के कई स्‍थानों का दौरा किया. उन्‍होंने असम के चाय बागानों के बारे में बात की. पर्यटकों से वहां के चाय बागानों और काजीरंगा पार्क जाने का आग्रह किया.

PM Modi on Assam tea

चाय बागानों में पीएम मोदी।

PM Modi Visit Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्‍तर भारत के दौरे पर हैं. यहां उन्‍होंने असम और अरुणाचल प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. PM मोदी असम के जोरहाट भी पहुंचे, वहां उन्‍होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्‍होंने असम के चाय बागानों के बारे में बात की. काजीरंगा नेशनल पार्क में फोटोग्राफी की और हाथी की सवारी भी की.

PM मोदी ने कहा- “असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है. यहां की ताजा चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है. मैं यहां के चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है. मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं.”

PM Modi on Assam tea

काजीरंगा नेशनल पार्क में PM ने की हाथी की सवारी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व भी पहुंचे. उन्होंने कहा, “जोरहाट पहुंचने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला. काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है. इसकी जैव विविधता, इसका पारिस्थितिकी तंत्र, हर किसी को आकर्षित करता है. काज़ीरंगा को UNESCO की विश्व विरासत स्थल होने का गौरव भी प्राप्त है. विश्व में जितने सिंगल हॉर्न वाले राइनो हैं, उनमें से 70% हमारे काज़ीरंगा में ही रहते हैं. यहां के प्राकृतिक वातावरण में टाइगर, पैंथर, हाथी और बेअर को देखने का अनुभव भी अलग है.”

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ब्रांड एंबेसडर ऑफ इंडिया

PM मोदी द्वारा साझा की गईं असम की तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हाथी की सवारी, गैंडे और अन्‍य जंगली जानवरों पर बनाया गया उनका वीडियो वायरल हो गया है. टि्वटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स पर बहुत-से यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. X.com पर एक यूजर (@warrior_soul13) ने मोदी की हाथियों के साथ तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा- The Brand Ambassador Of India

PM Modi Assam

17,500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्‍होंने असम के जोरहाट में कहा, “भाइयों…बहनों… आज मुझे असम के लोगों के लिए 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इसमें स्वास्थ्य आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. इनसे असम में विकास की गति और तेज होगी. मैं असम के सभी लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं.”

यह भी पढ़िए— महिला सशक्तिकरण में गेमचेंजर मोदी सरकार की योजनाएं, PM ने शेयर किए सशक्त बहनों के VIDEO

Bharat Express Live

Also Read