Bharat Express

हिमाचल पुस्तक परिक्रमा का शुभारंभ 21 जून से, 39 दिनों तक चलेगी यात्रा, नेशनल बुक ट्रस्ट कराएगा विशेष आयोजन

21 जून से 29 जुलाई तक पर्वतीय इलाकों में पुस्तक परिक्रमा की जाएगी. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और हिमाचली भाषा में प्रकाशित पुस्तकें पाठकों के लिए सस्ती दरों पर भी मिलेंगी.

National book trust (nbt)

हिमाचल पुस्तक परिक्रमा का शेड्यूल

Himachal Pustak Parikrama: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नेशनल बुक ट्रस्ट-इंडिया (NBT) की ओर से हिमाचल प्रदेश में विशेष पहल शुरू की जाएगी. दरअसल, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सचल पुस्तक प्रदर्शनी की कड़ी में 21 जून को ‘हिमाचल प्रदेश पुस्तक परिक्रमा’ का शुभारंभ होगा. यह पुस्तक परिक्रमा 29 जुलाई तक चलेगी.

नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से आज इस बारे में जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि 21 जून से 29 जुलाई तक चलने वाली पुस्तक परिक्रमा की शुरुआत नाहन से होगी. ये एक सचल पुस्तक परिक्रमा है, जिसका उद्देश्य है— मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों के दूर-दराज के स्थानों तक पठन-संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए. बच्चों और युवाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा भी अपने मनपसंद विषयों की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए.

National book trust (nbt)

बच्‍चों को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर

ट्रस्ट की ओर से सचल पुस्तक प्रदर्शनी वेन 21 जून को नाहन से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लु, मनाली, कसोल, पालमपुर, धर्मशाला, डलहौजी, ऊना, चंडीगढ़ होते हुए अंबाला पहुँचेगी. 39 दिनों तक चलने वाली इस पुस्तक परिक्रमा में बच्चों और युवाओं को पुस्तक पठन के साथ-साथ एनबीटी, इंडिया द्वारा आयोजित कथावाचन, रचनात्मक लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, विचार-विमर्श आदि रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा.

सभी पुस्तकों पर 10% से 25% तक की छूट मिलेगी

इस पुस्तक परिक्रमा की एक खास बात यह भी होगी है कि पाठकों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और हिमाचली भाषा में प्रकाशित बच्चों व बड़ों की पुस्तकें उचित कीमत पर पढ़ने के लिए उपलब्ध होंगी. विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं को सभी पुस्तकों पर 25 प्रतिशत और सामान्य पाठकों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी. पुस्तक परिक्रमा के दौरान बच्चों व किशोरों के लिए तैयार डिजिटल प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के प्रति पाठकों को जागरूक किया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय ऐप पर सरल तरीके से लॉग-इन कर पाठक देशभर के सैकड़ों प्रकाशकों की पुस्तकें नि:शुल्क पढ़ सकते हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read