Shardiya Navratri: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज सुबह से ही देश भर के मां दुर्गा के तमाम छोटे बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. माता के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा का सख्त इंतजाम दिखा.
प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना
बता दें कि शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री को समर्पित है. पंचाग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. वहीं इन नौ दिनों में घर में घटस्थापना (कलश स्थापना) की जाती है. इसके अलावा मां के भक्त 9 दिनों तक लगातार अखंड ज्योत भी जलाते हैं. नवरात्र शक्ति आराधना का महापर्व है.
दिल्ली से लेकर मुंबई तक मां के मंदिरों में भारी भीड़
नवरात्र के प्रथम दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर, झंडेवालान मंदिर और छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. बता दें कि यह तीनों ही माता के प्रसिद्ध मंदिर है जहां साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वहीं आज सुबह मुंबई के प्रसिद्ध मुंबा देवी मंदिर में मां की धूमधाम से आरती की गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालू आरती में शामिल हुए और पूजा की.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।#Navratra pic.twitter.com/TALynhlly0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
हर साल मां दुर्गा के चार नवरात्रियों में से एक शारदीय नवरात्रि अश्विन माह में मनाई जाती है. इस नवरात्रि में 9 दिन तक देवी के अलग-अलग नौ स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा-पाठ उपासना और हवन इत्यादि करते हैं.
इस मुहूर्त में करें घटस्थापना
पंचांग के अनुसार अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर यानी की 14 अक्टूबर को रात्रि में 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी. वहीं इसका समापन 16 अक्टूबर को प्रात: 12 बजकर 03 मिनट पर होगा.
इसे भी पढ़ें: “हर 10 साल पर हो जातीय जनगणना…”, मायावती और अखिलेश यादव के बाद ओपी राजभर ने भी कर डाली मांग
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इसे घटस्थापना भी कहते है. शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करना फलदायी माना गया है. माना जाता है कि इसके द्वारा मां दुर्गा का आवाहन किया जाता है और मां दुर्गा 9 दिनों तक घर में वास करती हैं. शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11.44 मिनट से लेकर दोपहर के 12.30 रहेगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.