Bharat Express

NEET Exam 2024: मंत्री गिरिराज सिंह बोले- पेपर लीक में तेजस्वी यादव का हाथ, बुक किया था कमरा; बिहार के डिप्टी CM ने दिखाए सबूत

बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पेपर लीक के आरोपियों के लिए तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने सरकारी गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था. सिन्हा ने कुछ सबूत भी दिखाए.

giriraj singh

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

NEET Exam 2024 Paper Leak Case: NEET एग्जाम विवाद के बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज चौंकाने वाला खुलासा किया. विजय सिन्हा ने दावा किया कि NEET पेपर लीक मामले के आरोपियों के लिए सरकारी गेस्ट हाउस तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने बुक कराया था.

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा NEET परीक्षा मामले पर बोलते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा. 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया. तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया.”

vijay kumar sinha bjp bihar

‘कमरा तेजस्वी के निजी सचिव ने बुक किया’

उप-मुख्यमंत्री के अनुसार, गेस्ट हाउस के एंट्री रजिस्टर में अनुराग यादव का नाम है. उसके आगे मंत्री जी लिखा है. उप-मुख्यमंत्री सिन्हा का दावा है कि ये ‘मंत्री’ शब्द तेजस्वी यादव के लिए ही लिखा गया था.

उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बाद केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने दिल्ली में कहा, “हम पहले से ही कह रहे थे कि घोटाला RJD के DNA में है. NEET परीक्षा में अब यह स्पष्ट हो गया है कि तेजस्वी यादव के सहयोगी ने कमरा बुक कराया था और पेपर लीक में तेजस्वी यादव का हाथ है.”

आरोपी बोला- फूफा ने सेटिंग कराई थी

दूसरी ओर, नीट परीक्षार्थी अनुराग यादव की खबर ने भी सियासी गलियारे में माहौल को गरमा दिया है. कई आरोपियों ने कबूला कि उनको पेपर परीक्षा से पहले ही मिल गया था. अनुराग यादव ने कहा कि उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने ही उसे कोटा से पटना बुलाया था और कहा था कि परीक्षा में सब सेटिंग हो चुकी है. उसकी मानें तो परीक्षा से एक दिन पहले ही उन्हें प्रश्नपत्र मिल गया था और परीक्षा में जो प्रश्नपत्र मिले थे, वही पेपर उन्हें एक दिन पहले मिल गए. इस पर विपक्षी दल अब सत्तारूढ़ पार्टी को घेर रहे हैं.

केंद्र सरकार ने बिहार के EOU से रिपोर्ट मांगी

इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से डिटेल रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. केंद्र सरकार ने कल सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read