Bharat Express

NIA कोर्ट ने सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट, मालेगांव ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

MP Sadhvi Pragya Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानती वारंट जारी किया है.

MP Sadhvi Pragya Malegaon Blast Case

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर.

MP Sadhvi Pragya Malegaon Blast Case: NIA की मुंबई स्थित स्पेशल कोर्ट ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह वारंट 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में दर्ज किया है. मामले में सांसद प्रज्ञा सिंह आरोपी हैं और अदालत के आदेश के बावजूद वे उपस्थित नहीं हुई थीं.

साध्वी के वकील ने चिकित्सा आधार पर छूट आवेदन दायर किया था लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया. इसके साथ ही अदालत ने जमानती वारंट जारी किया जो 20 मार्च को वापस किया जा सकता है.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा को पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भोपाल से प्रत्याशी नहीं बनाया है. पार्टी ने उनकी जगह आलोक शर्मा को नया प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के नासिक शहर के मालेगांव में एक मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक के ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः Dwarka Expressway के उद्घाटन से पहले PM मोदी के रोड शो में उमड़े लोग, इतनी परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

ये भी पढ़ेंः Electoral Bond Issue: “दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है?” SBI 26 दिन में भी चुनावी बॉन्ड पर नहीं दे सकी जानकारी, दानिश अली ने बताया ये कारण



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read