देश

Terror Funding Case: NIA ने अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दाखिल की चार्टशीट, हिजबुल मुजाहिदीन के साथ था कनेक्शन

National Investigation Agency: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जांच एजेंसी ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी (JEI) से जुड़े अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट (AHET) के खिलाफ चार्टशीट दायर की है. जानकारी के मुताबिक, ट्रस्ट पर आरोप है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी वह अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए चैरिटी के नाम पर चंदा इकट्ठा करता रहा और जम्मू कश्मीर में अपना नेटवर्क फैलाया. जिससे आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके. NIA ने बताया कि “अल हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट ने अपने भारत विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पैसे जुटाने के लिए ट्रस्ट की स्थापना की थी. यह ट्रस्ट बैन के बाद भी भारत विरोधी एजेंडा चलाता रहा.”

जेईआई को 2019 में एक गैरकानूनी संघ घोषित किया गया था. एनआईए, जिसे बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन की निरंतर संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने के लिए अधिकृत किया गया था, सितंबर 2022 में जेईआई के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में एक विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने व्यापक जांच और जम्मू-कश्मीर में कई छापेमारी के बाद आरोपपत्र दायर किया.

पाकिस्तान से था कनेक्शन

एनआईए (NIA) ने पाकिस्तान स्थित हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) के आतंकवादी मुश्ताक अहमद मीर उर्फ मुश्ताक अहमद जरगर, मोहम्मद आमिर शम्शी और एएचईटी के अध्यक्ष अब्दुल हामिद गनाई उर्फ अब्दुल हमीद फयाज और एएचईटी के खिलाफ यूए (पी) की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है. एनआईए के एक अधिकारी ने  बताया कि “जांच से पता चला है कि मोहम्मद आमिर शम्शी एएचईटी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज के लिए जिम्मेदार था, जिसे जेईआई ने जम्मू-कश्मीर में अपनी अलगाववादी गतिविधियों को चलाने के लिए धन जुटाने के स्पष्ट उद्देश्य से बनाया था.

यह भी पढ़ें-  Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी से बढ़ेगी टेंशन, इन राज्यों में होगी बारिश, यहां गिरेगी बर्फ, जानें मौसम का अपडेट 

आमिर ने जेईआई, जम्मू-कश्मीर के लिए शैक्षिक और धार्मिक दान के रूप में ट्रस्ट के माध्यम से धन एकत्र किया. उसने प्रतिबंधित संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपने सह-आरोपी अमीर-ए-जमात (जेईआई जम्मू-कश्मीर के प्रमुख) अब्दुल हमीद गनाई को धन दिया.

पाकिस्तान से आमिर को भेजा फंड

अमीर शम्शी ने मूल रूप से राजौरी निवासी मुश्ताक अहमद मीर के साथ भी साजिश रची थी. मुश्ताक ने हवाला चैनलों के जरिए पाकिस्तान से आमिर को फंड भेजा. आमिर ने इन पैसों का इस्तेमाल लोगों को अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रचार सभाओं के आयोजन के लिए किया.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के मामले पर सुनवाई 2 जून तक के लिए टली

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया गया कि केजरीवाल को सुप्रीम…

39 mins ago

IPL 2024: पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने बताया, ये टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी का छह मैचों से जीत का सिलसिला जारी…

1 hour ago

दिल्ली HC ने आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों की सजा घटाकर 10 साल के कठोर कारावास की सजा कर दी

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत एवं न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने यह फैसला अभियुक्त बिलाल…

1 hour ago

1984 के पुल बंगश सिख हत्या मामले में 30 मई को अगली सुनवाई, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

सीबीआई ने 16 अप्रैल को आरोप तय करने पर अपनी दलीलें पूरी कीं थी। जांच…

1 hour ago

PM मोदी काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित…

2 hours ago