Bharat Express

NIA Raid: ISIS भर्ती मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 जगहों पर छापेमारी

एनआईए (National Investigation Agency) ने ISIS कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में एक साथ 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

30 जगहों पर NIA की छापेमारी जारी

एनआईए (National Investigation Agency) ने ISIS कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में एक साथ 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जिसमें कोयंबटूर में 21 स्थानों, चेन्नई में 3 स्थानों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 स्थानों और तेनकासी में छापेमारी चल रही है.

NIA की 30 जगहों पर एक साथ छापेमारी

तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य में फैल रहे आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ NIA की ये बड़ी कार्रवाई है. हाल ही में एनआईए ने तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में ISIS की भूमिका की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया था. इस मामले के दर्ज होने के बाद एनआईए ने राज्य भर में 30 जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है.

कई राज्यों में की थी छापेमारी

बता दें कि इससे पहले एनआईए ने झारखंड माड्यूल से जुड़े एक मामले में कई राज्यों में छापेमारी की थी. जिसमें एक संदिग्ध को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. इसके पहले जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र फैजान को भी गिरफ्तार किया गया था. फैजान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान कैंपस के बाहर आईएसएस से जुड़े सदस्यों के संपर्क में आया था. इसके अलावा छह राज्यों में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल सेन उर्फ उमर बहादुर नाम के युवक को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- “सत्ता का अहंकार साफ दिखाई दे रहा, अहंकारी लोग सरकार में बैठे हैं”, प्रह्लाद जोशी के बयान पर शशि थरूर का पलटवार

छापेमारी में कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक छापेमारी में कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जैसी चीजें मिली हैं. इसके अलावा एक चाकू और ISIS से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read