Bharat Express

Nipah Virus: केरल में तेजी के साथ फैल रहा निपाह वायरस, पांच लोग हुए संक्रमित, हाई रिस्क पर 77 लोग

केरल में निपाह वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. बीते बुधवार (13 सितंबर) को एक और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

केरल में तेजी के साथ फैल रहा निपाह वायरस

केरल में निपाह वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. बीते बुधवार (13 सितंबर) को एक और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने में जुट गया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. प्रदेश भर में करीब 700 लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. इनमें से 77 लोगों को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है.

77 लोग हाई रिस्क पर

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि प्रदेश में निपाह वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका है कि निपाह वायरस का संक्रमण पूरे राज्य में फैल सकता है. जिसकी रोकथाम के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिन लोगों को हाई रिस्क जोन में रखा गया है उन्हें घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं.

दो लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

बता दें कि निपाह वायरस से कोझिकोड में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. कोझिकोड के लोगों से अपील की गई है कि जिन रास्तों से दोनों मरीज गुजरे थे उन रास्तों का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जिले में पब्लिक फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. जिले में 9 पंचायतों के 58 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन वार्डों में केवल इमरजेंसी सेवाओं को आने-जाने की अनुमति दी गई है. नेशनल हाईवे पर बसों को भी न रुकने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- “भारत की बौद्धिक क्षमता कमजोर, आधुनिक दुनिया के बारे में समझ नहीं” G20 घोषणा पत्र से तिलमिलाए यूक्रेन का विवादित बयान

डेथ रेट हाई

केरल में फैलने वाला निपाह वायरस बांग्लादेश का स्ट्रेन है. इसके संक्रमण की दर कम है, लेकिन डेथ रेट ज्यादा है. इसलिए भी ये खतरनाक माना जा रहा है. ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैलता है. केरल में साल 2018 में भी निपाह वायरस फैला था. उस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read