पीएम मोदी
PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा के मामले पर भी बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.”
मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम्य है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.”
मणिपुर के लोगों को किया आश्वस्त
पीएम मोदी ने कहा, “मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी. मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है.” पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना पर गृह मंत्री ने विस्तार से बताया लेकिन विपक्ष को राजनीति के अलावा कुछ नहीं करना है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर केवल मणिपुर पर चर्चा की बात थी तो गृहमंत्री ने पत्र लिखकर कहा था. लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था. इनके पेट में दर्द था लेकिन फोड़ सिर रहे थे.
पीएम मोदी ने सवाल किया, “जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के अनुरूप होता था तब मणिपुर में किसकी सरकार थी? मणिपुर में किसकी सरकार थी जब सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी की तस्वीर को अनुमति नहीं दी गई थी, मणिपुर में किसकी सरकार थी जब स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया था?… उनका (विपक्ष) दर्द चयनात्मक है. वे राजनीति से परे सोच ही नहीं पाते.”
लोकसभा में मणिपुर के विकास को लेकर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है. ये सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.#NarendraModi… pic.twitter.com/QPQkWzOquh
— Bharat Express (@BhaaratExpress) August 10, 2023
राहुल पर कसा तंज
वहीं उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज किया. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी. उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं. अब उनके दिल का भी पता चल गया.
पीएम मोदी ने निशाना साधा साधते हुए कहा, “यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, उनके (रावण) घमंड ने जलाया. जनता भी भगवान राम की तरह है और इसीलिए आप 400 से 40 पर आ गए हैं. जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है और यहां की जनता देश आपको 2024 में भी सोने नहीं देगा. एक समय था जब जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटा जाता था, लेकिन आज उन्हीं हवाई जहाज में गरीबों के लिए टीके भेजे जा रहे हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.