Bharat Express

कुर्क होगी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की संपत्ति! अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे हाईकोर्ट

आप विधायक अमानतुल्लाह के बेटे पर इस महीने की शुरुआत में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Amanatullah khan

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान-फाइल फोटो

AAP MLA Amanatullah Khan: मई महीने की शुरुआत में नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. आरोप है कि इस मामले में पेट्रोल पंप पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने वहां के कर्मचारियों समेत मालिक को धमकाया था. उसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई, लेकिन अमानतुल्लाह और उनका बेटा दोनों नहीं मिले.

संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

अमानतुल्लाह के घर पर कई बार जांच में सहयोग करने का नोटिस भी चस्पा किया गया. अब अमानतुल्लाह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी होने से पहले एक नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद जल्द ही नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी करेगी.

इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अमानतुल्लाह और उनके बेटे और एक सहयोगी पर दर्ज एफआईआर में कई और धाराओं को बढ़ाया है. अब अगर विधायक पिता-पुत्र गिरफ्तार होते हैं तो उनकी जमानत हो पाना मुश्किल होगा. पुलिस ने जांच के दौरान धारा 147, 149, 452, 307, 394, 34 और 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट लगाई है.


यह भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में गहराया जल संकट, केजरीवाल सरकार ने SC में याचिका दायर कर की ये मांग


हाईकोर्ट पहुंचे अमानतुल्लाह खान

पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे विधायक, उनके पुत्र अनस और अबु बकर के खिलाफ कुर्की की तैयारी चल रही है. कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई से पूर्व नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं. वहीं जिला कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अमानतुल्लाह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पेट्रोल पंप मैनेजर को धमकाने का आरोप

7 मई की सुबह विधायक के बेटा अनस अपनी कार से नोएडा के सेक्टर 95 में पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. आरोप है कि लाइन तोड़ कर जल्दी पेट्रोल भरवाने को लेकर उसकी पंप कर्मचारियों से लड़ाई हो गई. इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद पहुंचे और मैनेजर को धमकाया.

इस मामले में पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान के मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस विधायक, उनके बेटे और उनके एक सहयोगी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट (NBW) भी जारी कर चुकी है. विधायक की तलाश में नोएडा पुलिस की कई टीमें लगातार दिल्ली और आसपास के इलाकों में दबिश भी दे रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest