Bharat Express

MP Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा खेल! नामांकन से पहले सपा प्रत्याशी को ज्वॉइन करा दी बीजेपी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने सपा प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा दिया. सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी ने एक बार फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो फाइल)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज रहा है. 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दांव चला. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सपा से घोषित उम्मीदवार को ऐन मौके पर बीजेपी में शामिल करा दिया. सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी साल 2020 में उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार टिकट न मिलने के बाद नाराज होकर पहले कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस ने जब टिकट नहीं दिया तो सपा में शामिल हो गए. सपा ने भक्ति तिवारी को खरगापुर विधानसभा सीट से  टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. नामांकन के आखिरी दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोबारा से भक्ति तिवारी को भाजपा में ले आए.

सिंधिया की पॉलिटिक्स ने सपा को दिया झटका

भक्ति तिवारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में शामिल हैं. 2020 में वे सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस बार खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद सपा ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने उनकी बीजेपी में वापसी करा दी और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: प्रचार करने पहुंचे नेताजी तो जनता ने मांगा हिसाब, पूर्व विधायक बोले- वोट मत देना

नेताओं से नाराज है जनता

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार गांव से लेकर शहर तक जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. इस दौरान कई नेताओं को जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम को भी जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा. राजेंद्र मेश्राम सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. जहां वे कथूरा गांव में अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने पहुंचे थे. मेश्राम जैसे ही कथूरा गांव में पहुंचे तो वहां की जनता ने विरोध शुरू कर दिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए.

राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी. राज्य में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Also Read