
आचार्य प्रमोद कृष्णम.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं.
इस हमले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन और तेजस्वी यादव जैसे विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा,
“आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, फिर नाम पूछ-पूछ कर हिंदुओं की हत्या करने को क्या कहोगे?”
गाज़ियाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है. अब निर्णायक युद्ध का समय आ गया है. पूरी दुनिया भारत के साथ है. भारत को अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कदम उठाना चाहिए.”
उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कश्मीर में रहने वाले हर हिंदू और मुस्लिम आज इस हमले से आहत हैं, क्योंकि वे शांति चाहते हैं.
#WATCH | Ghaziabad | On Pahalgam terror attack, Former Congress leader, Acharya Pramod Krishnam says, “It is a time to fight a decisive war against those who have done this. It is an act against humanity…This is an attack on India. For the unity of this country, I appeal that… pic.twitter.com/xYrwMgeG5L
— ANI (@ANI) April 23, 2025
इस इस्लामिक संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुल पांच आतंकी इस हमले में शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय थे.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज, कुलगाम में आतंकियों से छिड़ी लड़ाई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा, सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और सैकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एनआईए की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है.
तीन संदिग्ध आतंकियों—आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा—के स्केच जारी कर दिए गए हैं. इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है, जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.