Bharat Express

पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट… Bokaro का युवक गिरफ्तार, आतंकवादियों को बोला था- शुक्रिया

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया. इस पोस्ट में उसने आतंकवादियों को धन्यवाद कहा.

Mohammed Naushad post on Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भयावह हमले के बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा है. दुनियाभर के लोग पहलगाम हमले की निंदा कर रहे हैं. हमले की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर किसी का कलेजा फट जा रहा है. इसी बीच मोहम्मद नौशाद नाम के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर आपका खून खौल उठेगा.

झारखंड के युवक का देश विरोधी वाला ट्वीट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने देशभर में मातम फैला दिया है. इस हमले में आतंकियों ने 27 निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उताक दिया. हमले को लेकर चारों तरफ निंदा हो रही है और लोग सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड के मोहम्मद नौशाद नामक शख्स ने पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के मोहम्मद नौशाद नामक शख्य ने एक्स पर उर्दू में लिखा है, शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन. उसने आगे लिखा है कि हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए.

इसके बाद मोहम्मद नौशाद एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि हर लम्हा 24 घंटे शबाना रोज पुरे साल #Pahalgam में भारी फोर्स की मौजूदगी होती है. बावजूद इसके हिंदू भाइयों का कत्ल ए आम हशतगर्द तंजीम भाजपा की बड़ी साजिश है. पुलवामा की तरह, मजहबी सफर अमरनाथ से कब्ल यह हमला उमर अब्दुल्लाह को बदनाम करने की बुरी साजिश है. मोहम्मद नौशाद का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा, जिसके बाद झारखंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पोस्ट पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

जानकारी के मुकाबिक, मोहम्मद नौशाद ने बताया है कि वो एक इस्लामिक वकील है और झारखंड का रहने वाला है. उसके इस पोस्ट पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है और झारखंड पुलिस को टैग कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर इजरायली राजदूत ने साफ कहा- ‘भारत सरकार को पता है इनसे कैसे निपटना है, हम भारत के साथ हैं’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read