Bharat Express

Kashmir Terror Attack: बिहार के आईबी ऑफिसर की पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर आतंकियों ने कर दी हत्या….हैदराबाद में थे तैनात

बिहार के मूल निवासी रंजन पिछले दो वर्षों से आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री विभाग में काम कर रहे थे. जब अनंतनाग जिले के बैसरन क्षेत्र में हमला हुआ, तब वे अपने परिवार के साथ लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) ट्रिप पर थे.

आईबी अधिकारी मनीष रंजन. (फाइल फोटो)

Kashmir Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को हिलाकर रख देने वाले आतंकी हमले में हैदराबाद के एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी की उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. आईबी अधिकारी की पहचान मनीष रंजन के रूप में हुई है, जो पारिवार के साथ छुट्टियों पर कश्मीर आए थे. बिहार के मूल निवासी रंजन पिछले दो वर्षों से आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री विभाग में काम कर रहे थे. जब अनंतनाग जिले के बैसरन क्षेत्र में हमला हुआ, तब वे अपने परिवार के साथ लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) ट्रिप पर थे.

एक नौसनेना अधिकारी की भी हत्या

वहीं भारतीय नौसेना के एक युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जिनकी हाल ही में 19 अप्रैल को शादी हुई थी, वह अपने हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. आतंकी हमले में विनय भी मारे गए. वे कोच्चि में तैनात थे. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों ने हमले का तुरंत जवाब दिया. चिकित्सा दल को तुरंत तैनात किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच हताहतों को निकालने का काम शुरू किया गया. हमलावरों का पता लगाने के लिए आसपास के जंगली इलाकों में समन्वित संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया.

सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और जांच जारी है

जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भयानक हमलों में से एक यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पहलगाम के बैसरन मैदान में वर्दी पहने आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले में अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार, हमले में यूएई और नेपाल के दो विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं.


ये भी पढ़ें: ‘लग्जरी गाड़ियों का शौक…सुरक्षा में लश्कर के दहशतगर्द’, जानें कौन है सैफुल्लाह खालिद, जिसने पहलगाम अटैक की रची साजिश


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read