
मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए थे. जब तक सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुचते आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग गए थे. जिसके बाद से सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस घटना में शामिल तीन आतंकियों का स्केच जारी किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद (Saifullah Kasuri) है, जो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ भी है. उसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है.
सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और जांच जारी है
जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भयानक हमलों में से एक यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पहलगाम के बैसरन मैदान में वर्दी पहने आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले में अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार, हमले में यूएई और नेपाल के दो विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: बारामूला में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.