Bharat Express

‘पाकिस्तान भाजपा के लिए दुश्मन मगर हमारे लिए पड़ोसी…’ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान पर छिड़ा विवाद

Congress leader BK Hariprasad statement: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान पर नया विवाद छिड़ गया है. इससे पहले कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी की जीत पर भी नारे लगाने को विवाद सामने आ चुका है.

Congress leader BK Hariprasad statement:

कांग्रेस नेता हरिप्रसाद के बयान पर छिड़ा विवाद.

Congress leader BK Hariprasad statement: कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भाजपा के लिए दुश्मन देश हो सकता है. लेकिन कांग्रेस इसे सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर देखता है. हालांकि हरिप्रसाद ने ये बातें बीजेपी के आरोपों के संबंध में कही.

दरअसल मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी. उन्होंने बुधवार को विधान परिषद् में कहा कि वे दुश्मन राष्ट्रों के साथ हमारे संबंधों की बात करते हैं. लेकिन पाकिस्तान हमारे लिए दुश्मन नहीं है. ये तो हमारा पड़ोसी देश है. हाल में उन्होंने एलके आडवाणी को भारत रत्न दिया. आडवाणी लाहौर में जिन्ना की कब्र पर गए थे और कहा था कि उनके जैसा धर्मनिरपेक्ष देश नहीं है. क्या तब पाकिस्तान दुश्मन नहीं था.

भाजपा ने पोस्ट केे जरिए साधा निशाना

हालांकि भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस की इसलिए भी आलोचना की क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को मुस्लिम देश नहीं कहा. भाजपा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत से चार बार युद्ध किया है. बीके हरिप्रसाद के बयान के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस क्या सोचती है ये बीके हरिप्रसाद ने बता दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि नेहरू और जिन्ना के बीच घनिष्ठ संबंध अभी भी जारी है.

बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी नासिर हुसैन और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद भाजपा विधायकों ने विधानभा की वेल में आकर प्रदर्शन किया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read