Bharat Express

Parag Desai: वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई पर स्ट्रीट डॉग ने किया अटैक, सड़क पर गिरने से लगी चोट के बाद मौत

दिग्गज चाय कंपनी वाघ बकरी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया. पराग देसाई 49 साल के थे. बीमारी के चलते उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

पराग देसाई का निधन (फाइल फोटो)

पराग देसाई का निधन (फाइल फोटो)

Wagh Bakri Tea Group Owner Death: दिग्गज चाय कंपनी वाघ बकरी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का सोमवार को निधन हो गया. पराग देसाई 49 साल के थे. बताया जा रहा है कि पराग देसाई (49) पिछले हफ्ते मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान उनके ऊपर कुत्तों ने हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वाघ बकरी कंपनी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में लिखा है कि “गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं.” मिली जानकारी के मुताबिक, पराग देसाई अपने आवास के पास अचानक गिर गए थे. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. उसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा उस वक्त हुआ जब उनपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया.

बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे पराग देसाई

बता दें कि पराग देसाई वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे. इसके साथ ही पराग देसाई ग्रुप सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे. पराग एक टी टेस्टिंग एक्सपर्ट भी थे.

यह भी पढ़ें- Air pollution: दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 313, पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने दुख व्यक्त किया

पराग देसाई के निधन पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ” “बहुत दुखद खबर आ रही है. वाघ बकरी चाय के निदेशक और मालिक पराग देसाई का निधन हो गया. गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. उनकी आत्मा को शांति मिले. पूरे भारत में पूरे वाघ बकरी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read