West Bengal: सांकेतिक फोटो
West Bengal: पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां के उत्तर 24 परगना जिले में एक मां-बाप ने आईफोन खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया. इतना ही नहीं बच्चे को बेचने से मिले पैसे से कपल ने आईफोन 14 खरीदा और फिर इंस्टा रिल्स बनाने लगे. मां-बाप का अपने बच्चे के प्रति इस निर्दयता वाले व्यवहार से हर कोई हैरान है. सूचना मिलने पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की और फिर बच्चे को खरीदने वाली औरत और बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बच्चे का पित अभी भी फरार है.
West Bengal: ऐसे पुलिस को मिली मामले की जानकारी
सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने की होड़ सी लगी हुई है. कई लोग रिल्स के लिए अच्छे वीडियो बने इसको देखते हुए महंगे फोन भी खरीद रहे हैं. वहीं, इस बीच बंगाल के 24 परगना जिले से दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल को रिल्स बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि इसके लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया. पुलिस ने भी इसका खुलासा किया है कि बच्चे को बेचने के बाद खरीदे गए आईफोन से उसके माता-पिता रिल्स बना रहे थे. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को इस कपल के किसी पड़ोसी के माध्यम से मिली.
ये भी पढ़ें- चीन ने जारी किया ‘स्टेपल वीजा’ तो भारत ने लगा दी लताड़, जानिए क्या होता है यह Visa
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपल के पड़ोस वालों ने ध्यान दिया कि उनका 8 महीने का बच्चा कहीं दिख नहीं रहा है. बच्चे के बिना कपल एकदम खुश और बदले-बदले से नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं कपल के हाथ में महंगा फोन भी लोगों ने देखा और यह भी देखा कि वे खुशी-खुशी रिल्स बना रहे हैं. पड़ोसियों ने सोचा कि जिसको पैसे की इतनी तंगी थी वह आज आईफोन पर रिल्स बना रहा है. इन्ही में से किसी पड़ोसी को शक हुआ तो उसने पुलिस को जाकर मामले की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
बच्चे की मां से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बच्चे की मां से पूछताछ की. शुरूआत में तो उस महिला ने कुछ बताने में अनाकनी की लेकिन जब पुलिस ने तसल्ली से पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में महिला ने कहा कि उसने अपने बच्चे को बेच दिया है और उससे मिले पैसे से उसने आईफोन खरीदा है. महिला ने यह भी कबूल किया कि बाकि के बच्चे पैसे से उसने और उसके पति ने जगह-जगह जाकर इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाया.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर बच्चे की मां, बच्चे को खरीदने वाली औरत प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है, उसकी तलाशी की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.