Bharat Express

Parliament Special Session Live Updates: महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित, बना नारी शक्ति वंदन अधिनियम, पक्ष में आए 454 वोट, विरोध में सिर्फ दो

केंद्र की मोदी सरकार ने 19 सितंबर को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक को नारी शक्ति वंदन बिल नाम दिया है.

संसद

केंद्र की मोदी सरकार ने 20 सितंबर को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को पास करा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के नाम से लेकर आए. आज संसद के विशेष सत्र के तहत लोकसभा में यह विधेयक 454 सांसदों ने पास करवाया, यानी ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पक्ष में 454 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में सिर्फ 2 वोट ही आए. कांग्रेस—सपा समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने इसका समर्थन किया.

बता दें कि विधेयक को दोपहर के समय केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया. जिसको लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. काफी देर तक चर्चा भी चली. नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर कांग्रेस का कहना था कि ये विधेयक सोनिया गांधी की पुरानी सोच है, लेकिन बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी नारी शक्ति वंदन बिल को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए सदन में जमी रही. ऐसे में आज (20 सितंबर) लोकसभा में चर्चा के दौरान आरोप—प्रत्यारोप का भी दौर चला. इस बिल को लेकर पहले भी कई बार इसे लागू करने में कानूनी अड़चनें आई थीं.

संसद के विशेष सत्र से जुड़ी पल-पल अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…

Also Read