Bharat Express

आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह पर दिखा लोगों का गुस्सा, कोर्ट के बाहर मारने कि लिए टूट पड़ी भीड़, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Akanksha Dubey Suicide Case: समर सिंह की कोर्ट में पेशी होने के बाद जब पुलिस उसे लेकर बाहर जा रही थी तभी उग्र भीड़ ने उसे दौड़ा लिया.

Samar Singh

समर सिंह को ले जाती पुलिस

Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी समर सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. समर सिंह आज कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुआ. उसे वाराणसी की जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान जब मीडिया ने उससे सवाल किया तो उसने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. वहीं कोर्ट से बाहर निलकते ही भीड़ ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया.

भीड़ में दिखा समर सिंह के प्रति गुस्सा

आकांक्षा दुबे के वाराणसी में आत्महत्या के मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. समर सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. समर सिंह की कोर्ट में पेशी होने के बाद जब पुलिस उसे लेकर बाहर जा रही थी तभी उग्र भीड़ ने उसे दौड़ा लिया. कोर्ट से बाहर निकलते समय ही कुछ लोगों ने उस पर हमले का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस बल ने तुरंत हरकत में आते हुए उसका बचाव किया. पुलिस उसे तेजी से गेट की तरफ ले दौड़ी.

गाजियाबाद से किया गया था गिरफ्तार

आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में समर सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस ने इस मामले में समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को पकड़ने के लिए उसके खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया था. इस चर्चित मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने/मजबूर करने) के तहत मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें: Ghazipur: मां ने अपने ही दो बेटों की कर डाली गला रेतकर हत्या, लंब समय से थी डिप्रेशन का शिकार

आकांक्षा के दोनों मोबाइल फोन बंद

आकांक्षा की मां मधु दुबे का कहना है कि आकांक्षा की मौत के बाद से ही उसके दोनों मोबाइल फोन बंद हैं जिसे अब तक पुलिस द्वारा खोला नहीं जा सका. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उन्हें आकांक्षा के फंदे पर लटकने का वीडियो और फोटो के साथ ही घटना से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए.

Bharat Express Live

Also Read