Bharat Express DD Free Dish

मोदी सरकार के 11 साल: ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने यूं बदली किसानों की जिंदगी, हो रहा बड़ा फायदा

किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का खूब लाभ मिल रहा है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपए की सालाना राशि से वे लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं.

farming in india farmers

farming in india farmers

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभा रही है. देश भर के किसानों की आर्थिक स्थिति इस योजना के माध्यम से सुधरी है. उत्तराखंड के चमोली के किसान भी योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे हैं.

इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. उत्तराखंड के चमोली के किसान भी इस योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं.

चमोली जिले के 48,664 किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का लाभ मिल रहा है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के तहत मिलने वाली छह हजार रुपए की सालाना राशि से वे लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. किसानों ने योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया.

‘किसान सम्मान निधि हर चार महीने पर मिलती है’

लाभार्थी होरी लाल ने बताया, “मुझे किसान सम्मान निधि हर चार महीने पर मिलती है. इससे मुझे बहुत सहायता मिलती है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं.”

लाभार्थी हरीश लाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत उन्हें सालाना छह हजार रुपए मिलते हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

लाभार्थी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.

24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी यह योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी और 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी मानी गई थी. योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की राशि दो-दो हजार रुपए की किस्तों में सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. योजना कई छोटे और सीमांत किसानों की आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. इसका असर व्यापक रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार में दिख रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read