Bharat Express

ये हैं PM मोदी और CM योगी की बहनें, उत्‍तराखंड में हुई दोनों की मुलाकात, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें, देखिए

PM Modi CM yogi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन उत्‍तराखंड आई थीं. जहां वह कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर के दर्शन करने गईं, इसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की.

सीएम योगी की बहन शशि से मिलीं पीएम की बहन बसंती बेन

PM Modi and CM yogi Sisters: देश के दो सबसे लोकप्रिय नेताओं नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ की बहनों की मुलाकात चर्चा में हैं. उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसके बाद से बहुत-से लोग उनकी मुलाकात के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ नीलकंठ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. वहीं, जब वह पार्वती मंदिर पहुंचीं तो वहां एक दुकान में वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मिलीं.

बता दें कि इन दिनों सावन में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों को तांता लगा हुआ है. भारी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पहुंच रहे हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ दर्शन करने पहुंचीं. पहले उन्‍होंने नीलकंठ मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित एक दुकान में योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की. मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि वहां उन्होंने परिवार के लोगों का हाल जाना. इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की.

पीएम और सीएम की बहनों की मुलाकात
पीएम और सीएम की बहनों की ये मुलाकात अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का परिवार काफी सादगी से रहता है. योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले एक छोटे से गांव पंचूर में हुआ था. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं. बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ ने 21 साल की उम्र में अपना परिवार छोड़ दिया था और दीक्षा लेने गोरखपुर चले गए थे.

यह भी पढ़ें: ‘बौद्ध मठ को तोड़कर बनाई गई जामा मस्जिद’, इतिहासकार का दावा- महमूद गजनवी ने मेरठ में भी किया था हमला

पिछले साल अपने गांव गए थे CM योगी
गोरखपुर में आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सन्‍यासी जीवन जीना शुरू कर दिया. और, साथ ही वह राजनीति में भी आए. संन्यास लेने के बाद उनका नाम और ठिकाना भी बदल गया. उत्तराखंड के पंचूर गांव के अजय सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ हो गए. वर्तमान में वो देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. बीते साल वह उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया था. इसके बाद वो गांववालों से भी मिले थे.

Bharat Express Live

Also Read

Latest