Bharat Express

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, बोले- भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे मनोज जी

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ.

Manoj kumar Passes Away

पीएम मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक.

मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का आज (4 अप्रैल) मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”

1957 में फिल्मी करियर की शुरुआत

मनोज कुमार ने 1957 अपना फिल्मी करियर शुरू किया. उन्होंने फैशन फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया. 1965 का साल मनोज कुमार के लिए गेमचेंजर साबित हुआ. इस साल आई उनकी फिल्म शहीद ने करियर में चार चांद लगा दिए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक उन्होंने हिट फिल्में देकर कामयाबी का परचम लहराया. उनकी फिल्मों के गाने दर्शकों के दिलों पर आज भी राज कर रहे हैं. जब भी देशभक्ति गानों की बात होती है तो उनके गानें, मेरे देश की धरती सोना उगले, भारत का रहने वाला वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं…जैसे गाने लोगों की जुबां पर आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- देशभक्ति की फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, गम में डूबी पूरी फिल्म इंडस्ट्री

कई पुरस्कारों से हुए सम्मानित

आपको बता दें कि मनोज कुमार ने क्रांति, उपकार, पूरब-पश्चिम, चांद, हनीमून, कांच की गुड़िया, पिया मिलन की आस, सहारा, सुहाग सिंदूर और रेशमी रुमाल जैसी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read