
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की. यह मैच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ.
220 रन के टारगेट के सामने झुकी चेन्नई
चेन्नई को जीत के लिए 220 रन बनाने थे. ओपनर रचिन रविंद्र ने 36 रनों की तेज शुरुआत दी, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ केवल 1 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे ने टीम को संभाला. कॉन्वे ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि दुबे ने भी अहम रन जोड़े. अंत में एमएस धोनी मैदान पर उतरे और सिर्फ 12 गेंदों में 27 रन ठोक दिए. लेकिन उनके प्रयास भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. सीएसके की पारी 201 रन पर सिमट गई और टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी.
पंजाब की पारी में प्रियांश का शतक और शशांक का साथ
पंजाब की शुरुआत खराब रही. प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्कस स्टोइनिस भी खास कुछ नहीं कर सके. एक समय पंजाब का स्कोर लड़खड़ाता नजर आ रहा था. लेकिन तभी प्रियांश आर्या ने कमाल कर दिया. उन्होंने केवल 39 गेंदों में शतक जड़ दिया और खेल का रुख बदल दिया.
प्रियांश का साथ दिया शशांक सिंह ने, जिन्होंने तेजी से रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. दोनों की साझेदारी ने पंजाब को 219/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
पिछले मैच में राजस्थान से करारी हार झेलने वाली पंजाब की टीम ने इस जीत से जोरदार वापसी की. वहीं चेन्नई की टीम अब तक के सीजन में संघर्ष करती नजर आ रही है और यह उनकी लगातार चौथी हार रही.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पूरन और मार्श की तूफानी पारियों से लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.