Bharat Express

PM मोदी ने ऑनलाइन किए रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन, बोले-“परमानंद का क्षण है… ” नलबाड़ी की जनता से की ये खास अपील

पीएम मोदी ने कहा कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला.

PM Modi had darshan of Ramlalas Surya Tilak

पीएम मोदी ने रामलला के सूर्य तिलक के किए दर्शन

PM Modi in Nalbari: रामनवमी के मौके पर जहां एक ओर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर असम के नलबाड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने यहां की जनता से रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन करने की अपील की और कहा कि जब सूर्य देवता स्वयं प्रभु राम के जन्मदिन को मनाने के लिए किरण के रूप में उतर रहे हैं, पूरे देश में एक नया माहौल है और ये प्रभु श्रीराम का जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपने घर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है.

इसी के साथ ही उन्होंने खुद भी ऑनलाइन सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा देखा और रामलला के सूर्य तिलक को ऑनलाइन देखते हुए उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. इसी के साथ ही एक पोस्ट लिखते हुए कहा है, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.”

ये भी पढ़ें-Ram Navami-2024: रामलला के जन्मोत्सव का देखें सीधा प्रसारण, मंदिर में गूंज रहे हैं घंटे और मंत्र, देखें सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा, Video

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी की इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने सभी को रामनवमी की बधाई दी. इसी के साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने की अपील की. जनता को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री बोले कि जब सूर्य देवता स्वयं प्रभु राम के जन्मदिन को मनाने के लिए किरण के रूप में उतर रहे हैं, पूरे देश में एक नया माहौल है और ये प्रभु श्रीराम का जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपने घर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है. बता दें कि सुबह पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देशवासियों को रामनवमी की शुभकामना दी थी.

-भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read