केरल में पीएम मोदी
PM Modi in Thrissur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले लोकसभा चुनाव से पहले लगातार साउथ इंडिया का दौरा कर रहे हैं. इसे बीजेपी के साउथ इंडिया के पोल प्लान के तौर पर भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी आज केरल के त्रिशूर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया है. पीएम मोदी ने इस दौरान केरल को कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के जरिए बड़ी सौगात दी है. केरल कांग्रेस और लेफ्ट का गढ़ माना जाता है. ऐसे में यहां से ही पीएम मोदी ने केरल की सरकार से लेकर पूरे इंडिया महागठबंधन पर हमला बोल दिया. पीएम मोदी ने त्रिशूर में स्त्री शक्ति समागम कार्यक्रम को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.
केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘इंडि’ गठबंधन केवल एक ही बात जानता हैं. वे हमारी आस्था पर चोट करते रहते हैं. उन्होंने हमारे मंदिरों और त्योहारों को लूट का जरिया बना दिया हैं. त्रिशूर पूरम के साथ जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सबरीमाला में मौजूद कुप्रबंधन के कारण भक्तों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. यह राज्य सरकार की अक्षमता का ही प्रमाण हैं.
LDF, UDF governments considered ‘nari shakti’ as weak: PM Modi at BJP’s Mahila Conference in Kerala
Read @ANI Story | https://t.co/w6v1w1n6n5#PMModi #NariShakti #Kerala pic.twitter.com/C6xdjr0Hva
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2024
इंडिया गठबंधन पर लगाए आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि आज देश में बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं. देश में आधुनिक हवाई अड्डे बन रहे हैं, लेकिन ‘इंडि’ गठबंधन की सरकार यहां कोई काम नहीं होने देती, क्योंकि वे मोदी का विरोध करते हैं। केरल में लूटपाट की आजादी हैं। यहां सोने की तस्करी को लेकर चल रहा खेल किसी से नहीं छिपा है. वे कभी चाहते ही नहीं कि गरीब लोगों और बुनियादी ढांचे के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड पर कोई उनसे सवाल पूछें. यही कारण हैं कि वे केंद्र की योजनाओं में बाधा डालने की कोशिश करते हैं.
राज्य सरकार पर बोला हमला
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना हैं. उन्होंने महिला आरक्षण को लंबे समय तक रोक कर रखा था, लेकिन मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी, जिसे मैंने पूरा कर लिया हैं. जब देश में कांग्रेस और वाम दल का गठबंधन था, उस समय मुस्लिम बहनें तीन तलाक के कारण परेशान थीं, लेकिन मोदी ने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया है.
#WATCH | Thrissur, Kerala: Prime Minister Narendra Modi says, ” Today in the country, big roads are being made, modern airports are being made but the govt of INDI alliance doesn’t let any work happen here because they oppose Modi. INDI alliance want full freedom in Kerala for… pic.twitter.com/DOJr6lfXPr
— ANI (@ANI) January 3, 2024
यह भी पढ़ें- Supreme Court CJI Angry: ‘अपनी आवाज नीचे करो वरना’, जब कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान तमतमाए CJI चंद्रचूड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा, ‘लक्षद्वीप में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करना खुशी की बात थी. महिलाओं के एक समूह ने इस बारे में बात की कि कैसे उनके एसएचजी ने एक रेस्तरां शुरू करने की दिशा में काम किया. इसी प्रकार से एक बुजुर्ग शख्स ने साझा किया कि कैसे आयुष्मान भारत ने दिल की बीमारी के इलाज में मदद की और पीएम-किसान के कारण एक महिला किसान का जीवन बदल गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.