
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपना अकाउंट बनाया. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रंप मीडिया के स्वामित्व में है और अमेरिका में काफी लोकप्रिय है. पीएम मोदी ने इस प्लेटफॉर्म पर दो “ट्रुथ्स” (ट्रुथ सोशल पर पोस्ट को इसी नाम से जाना जाता है) साझा किए.
अपनी पहली पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, “ट्रुथ सोशल पर आने की खुशी है! यहां सभी उत्साही लोगों से बातचीत करने और भविष्य में अर्थपूर्ण चर्चाएं करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुई तीन घंटे की लंबी पॉडकास्ट बातचीत का लिंक साझा किया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा शेयर किए गए अपने पॉडकास्ट के लिए धन्यवाद किया.
इससे पहले दिन में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट को अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर साझा किया. इसके जवाब में पीएम मोदी ने उनका आभार जताया और लिखा – “धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप. इस बातचीत में मैंने अपने जीवन, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों और अन्य विषयों पर चर्चा की है.”
मोदी ने बताया, क्यों खास हैं ट्रंप
पॉडकास्ट के दौरान जब मोदी से पूछा गया कि उन्हें ट्रंप में क्या खास लगता है, तो उन्होंने 2019 के ‘हाउडी मोदी’ इवेंट का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर उनके साथ स्टेडियम में एक लैप पूरा किया. उन्होंने इसे ट्रंप का साहस और उन पर भरोसे का प्रतीक बताया.
मोदी ने यह भी कहा कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद से बाहर थे, तब भी उनके बीच आपसी विश्वास बना रहा. उन्होंने बताया कि ट्रंप की हिम्मत हाल ही में हुए उन पर हमले के दौरान भी देखने को मिली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.