Bharat Express

पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, प्रधानमंत्री बोले- सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए उत्सुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी की सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी.

PM Modi

पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी की सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी सऊदी अरब में भारतीय कामगारों से भी मुलाकात करेंगे.

PM Modi ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सऊदी अरब रवाना होने से पहले कहा, जेद्दा, सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा. भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है. पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है. मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा.

PM Modi की खाड़ी देश की तीसरी यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की खाड़ी देश की तीसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2016 और 2019 में रियाद जा चुके हैं.यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है, खासकर ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में. यह यात्रा सितंबर 2023 में नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा और भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के बाद हो रही है.अपनी यात्रा से पहले अरब न्यूज को दिए विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब को एक सकारात्मक और स्थिरता लाने वाली ताकत बताया.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

उन्होंने कहा, “हम सऊदी अरब को इस क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानते हैं. समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब का स्वाभाविक हित इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में है.”विदेश मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह जारी बयान में कहा गया, “भारत और सऊदी अरब के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों का लंबा इतिहास है और वे घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं. रणनीतिक साझेदारों के रूप में, दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read