Bharat Express

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर महिला सांसदों ने पीएम मोदी का जताया आभार, देखें तस्वीरें

Women Reservation Bill: नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद पीएम मोदी ने महिला सांसदों से मुलाकात की.

women reservation bill

महिला सांसदों के साथ पीएम मोदी

Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पारित हो गया. राज्यसभा में गुरुवार को चर्चा के बाद हुई वोटिंग में 215 वोट इसके पक्ष में पड़े, जबकि विपक्ष में एक वोट भी नहीं पड़ा. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपनी कुछ असहमतियों के बावजूद बिल का समर्थन किया और इस तरह सर्वसम्मति से यह बिल पारित हो गया.

इस बिल के पारित होने के बाद पीएम मोदी ने इसे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,”140 करोड़ भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े बिल को वोट देने के लिए राज्यसभा के सभी सांसदों का हृदय से आभार. सर्वसम्मति से इसका पास होना बहुत उत्साहित करने वाला है.”

पीएम मोदी ने कहा, “इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी. यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है. इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी, वहीं उनकी शक्ति, साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी.”

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद पीएम मोदी ने महिला सांसदों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यह देखकर ख़ुशी होती है कि परिवर्तन के अग्रदूत उसी कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं जिसका उन्होंने समर्थन किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, भारत एक उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर खड़ा है और हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है.”

ये पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण संभव हो सका- अनुराग ठाकुर

वहीं महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”जो 30 सालों से कोई नहीं कर पाया वो PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है. जो कभी लटकता था, कभी झटके खाता था आज उसे सही दिशा दिखाने का काम हुआ है. जब PM नरेंद्र मोदी दृढ़ संकल्प लेकर चलते हैं तो संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाते ही हैं. आज महिलाओं के लिए वो हुआ है जो दुनिया के कई देशों में संभव नहीं हो पाया है.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read