Bharat Express

वाराणसी में काल भैरव के दर्शन कर PM Modi करेंगे नामांकन, ये चार लोग हैं प्रस्तावक; जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi Nomination: सुबह 10:30 पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. PM मोदी इससे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.

PM Modi

पीएम मोदी.

PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव के नजरिए से आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे. इस क्रम में उनके साथ बीजेपी और एनजीए गठबंधन के कई बड़े नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9 बजे के बाद दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे. इसके बाद तकरीबन साढ़े 10 बजे काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरे का पूरा शेड्यूल क्या है जानिए.

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का पूरा शेड्यूल

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे.

2. सुबह 9:05 बजे पर पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे.

3. सुबह 9:10 से 9:15 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे.

4. सुबह 9:15 से 10:00 बजे तक पीएम मोदी इस दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर तीन इंटरव्यू देंगे.

5. सुबह 10:00 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे.

6. सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर 10:30 बजे तक पूजा-अर्चन करेंगे.

7. सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

8. पीएम मोदी 11:45 से 12:00 बजे के बीच में अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

9. दोपहर 12:00 बजे पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.

10. दोपहर 12:15 से 1 बजे दोपहर के बीच में पीएम मोदी पार्टी वर्कर के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे.

11. दोपहर 1:00 बजे पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर में सड़क मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1:30 बजे दोपहर पहुंचेंगे.

12. पीएम मोदी लगभग दोपहर 1:45 बजे वाराणसी से उड़ान भरेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री: इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था.

2. बैजनाथ पटेल: ये OBC समाज से आते हैं और संघ (RSS) के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

3. लालचंद कुशवाहा: ये भी OBC बिरादरी से हैं.

4. संजय सोनकर: ये दलित समाज से हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read