पीएम मोदी और राहुल गांधी
Who Is Preferred PM Face: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद अब सारा ध्यान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर केंद्रित हो गया है. राज्य चुनाव, जिसे 2024 के फाइनल से पहले ‘सेमीफाइनल’ कहा गया, भाजपा को तीन राज्यों में जीत मिली. कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की. वहीं मिजोरम में ZPM को पूर्ण बहुमत मिला.
विपक्ष पीएम फेस बनाने में विफल
लोकसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर है. ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपने सबसे प्रमुख अभियान आइकन, पीएम मोदी के करिश्मे और लोकप्रियता पर भरोसा कर रहा है. दूसरी ओर, विपक्षी समूह I.N.D.I.A चार महत्वपूर्ण बैठकों के बाद अपना पीएम चेहरा बताने में विफल रहा है. नई दिल्ली में चौथी बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया है.
उनके दिल्ली समकक्ष, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस पहल का समर्थन किया. इस बीच एबीपी और सीवोटर ने देशभर के लोगों से यह जानने के लिए संपर्क किया कि वे लोकसभा चुनाव में पीएम चेहरे के लिए किसे पसंद करते हैं. पीएम मोदी या राहुल गांधी? सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि अगर आपको डायरेक्ट पीएम सेलेक्ट करने के लिए कहा जाए तो आप किसे चुनेंगे, पीएम मोदी या फिर राहुल गांधी?
उत्तर भारत में 50 फीसदी लोगों की पसंद पीएम मोदी
इस सवाल के जवाब में उत्तर भारत के करीब 50 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी को पीएम बनना चाहिए. ऐसे बस 2-3 राज्य ही है जहां के 50 फीसदी से कम लोग पीएम मोदी को फिर से पीएम के रूप में देखना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की जनता को शामिल किया गया था.
सर्वे के मुताबिक, एमपी और दिल्ली की 66-66 फीसदी, यूपी और उत्तराखंड की 60-60 फीसदी, राजस्थान की 65 फीसदी, हिमाचल प्रदेश की 72 फीसदी और जम्मू-कश्मीर की 58 फीसदी आबादी ऐसी है, जो अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो पीएम मोदी को चुनेगी. वहीं, पंजाब की 35 फीसदी और हरियाणा की 47 फीसदी आबादी भी ऐसा ही मीनती है.
10 प्रमुख राज्यों की टैली
छत्तीसगढ़-पीएम मोदी 67%, राहुल गांधी 29%, किसी को नहीं 1%, नहीं पता 3%
कर्नाटक-पीएम मोदी 65%, राहुल गांधी 26% ,किसी को नहीं 2%, नहीं पता 7%
एमपी- पीएम मोदी 66%,राहुल गांधी 28%,किसी को नहीं 3%, नहीं पता 3%
राजस्थान-पीएम मोदी 65%, राहुल गांधी 32%, किसी को नहीं 2%,नहीं पता 1%
तेलंगाना- पीएम मोदी 50%, राहुल गांधी 40%, किसी को नहीं 2%, नहीं पता8%
बिहार-पीएम मोदी 66%, राहुल गांधी 26%, किसी को नहीं 6%, नहीं पता2%
महाराष्ट्र- पीएम मोदी 55%, राहुल गांधी 30%, किसी को नहीं 6%,नहीं पता 9%
पंजाब-पीएम मोदी 35%, राहुल गांधी 36%, किसी को नहीं 14%, नहीं पता 15%
पश्चिम बंगाल- पीएम मोदी 60%, राहुल गांधी 35%, किसी को नहीं 2%, नहीं पता 3%
यूपी- पीएम मोदी 60%,राहुल गांधी 30% ,किसी को नहीं 8%, नहीं पता 2%
इन अनुमानों के मुताबिक, पीएम मोदी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बढ़त बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर, नरेंद्र मोदी को 58.6 प्रतिशत लोगों ने पीएम चेहरे के रूप में पसंद किया है, जबकि राहुल गांधी को 32 प्रतिशत लोगों ने चुना है. 4.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे इनमें से किसी को भी पसंद नहीं करते हैं, जबकि 5 प्रतिशत ने कहा कि वे अनिश्चित हैं.
-भारत एक्सप्रेस