Bharat Express

पीएम मोदी ने प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

अंबेडकर जयंती के अवसर पर, पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

PM Modi

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि.

अंबेडकर जयंती के अवसर पर, पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

PM Modi ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.”

राष्ट्रपति ने अर्पित की पुष्पांजलि

इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने भारतीय संविधान के निर्माता को पुष्पांजलि अर्पित की और समारोह में मौजूद बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लिया. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “हमारे संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”

उन्होंने कहा, “बाबासाहेब ने अपने प्रेरक जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपनी असाधारण उपलब्धियों से दुनिया भर में सम्मान अर्जित किया.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी प्रेरणा से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें- बाबा साहेब के सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं: पीएम मोदी

14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के सैन्य छावनी (महू) में जन्मे डॉ. अंबेडकर एक महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे. भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार के रूप में उन्होंने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की और बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में पहले कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्य किया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest