Bharat Express

बाबा साहेब के सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं: पीएम मोदी

Baba Saheb Bhimrao Ambedkar jayanti: सामाजिक सुधारक और दलित आंदोलन के प्रणेता और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है.

Baba Saheb Bhimrao Ambedkar

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि. (फाइल फोटो)

Baba Saheb Bhimrao Ambedkar jayanti: सामाजिक सुधारक और दलित आंदोलन के प्रणेता और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की आज जयंती है. इस मौके पर पूरे देश में बाबा साहब को याद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया.

PM Modi ने एक्स पर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.”

हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है जयंती

बता दें कि हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है. यह दिन भारत के संविधान निर्माता, सामाजिक सुधारक और दलित आंदोलन के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) के जन्मदिन को चिह्नित करता है. इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम, रैलियां और सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की समानता, शिक्षा, और सामाजिक न्याय के योगदान को याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read