पीएम मोदी ने शेयर किया जर्मनी की इस सिंगर का वीडियों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 105वें एपिसोड में सिंगर कैसंड्रा का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही गूगल पर लोग इन्हें सर्च करने लगे थे. वहीं एक बार फिर पीएम मोदी कैसंड्रा से प्रभावित दिखे. इस बार पीएम ने अपने एक्स एकाउंट से उनके इंस्टाग्राम पर बना एक रील शेयर किया है.
ऐसे में फिर एक बार कैसंड्रा के चर्चे चारों ओर होने लगे हैं. पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भगवान श्रीराम पर बने गाने को उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में गाया है. गाने के बोल हैं …राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…. यह गाना आजकल सबसे अधिक सुने जाने वालों भजनों में से एक बन चुका है.
The world is awaiting 22nd January! This rendition by Cassandra Mae Spittmann from Germany, whom I once referred to during #MannKiBaat, will make you very happy. #ShriRamBhajan https://t.co/4DYTmZSrU8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
पीएम मोदी पहले भी कर चुके हैं शेयर
बता दें कि सिंगर स्वाति मिश्रा के गाए इस गीत को भी पीएम मोदी शेयर कर चुके हैं. उन्होंने इस भजन का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है”
कैसंड्रा को कई भारतीय भाषाओं का ज्ञान
कैसंड्रा को भगवान श्रीराम पर बने गाने को अपने सुरीले अंदाज में गाने वाली कैसंड्रा जर्मनी की रहने वाली हैं. उनका पूरा नाम कैसंड्रा मे स्पिटमैन. गायकी ही उनका पेशा है. कैसंड्रा कई भारतीय भाषाओं की जानकार हैं. 21 वर्षीय कैसंड्रा को न केवल हिंदी बल्कि उर्दू, असमिया, मलयालम, तमिल, बंगाली, संस्कृत और कन्नड़ जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं में संगीत में महारत हासिल है. कैसंड्रा की सबसे खास बात यह है कि वह आज तक कभी भारत नहीं आईं हैं, लेकिन भारतीय भाषाओं और संस्कृति से पूरी तरह वाकिफ हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढें: Bharat Express Conclave: भारत एक्सप्रेस के महामंच पर जुटेंगी ये हस्तियां, अलग-अलग सेशन में होगी अवध से श्रीराम पर बात
22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. राम भक्त राम मंदिर उदघाटन की खुशी में तमाम तैयारियों में जुटे हैं. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है. न केवल अयोध्या बल्कि पूरा यूपी राममय नजर आ रहा है. तो वहीं राम भक्तों में इतना उत्साह है कि अभी से घर घर में राम भजन सुनाई दे रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.