Bharat Express

राम नवमी पर PM मोदी रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा, समुद्री जहाजों के निकास के लिए पंबन ब्रिज का उद्घाटन होगा

PM Modi To Inaugurate Pamban Bridge: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे और वहां नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जो दक्षिण भारत में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा.

pm modi Pamban Bridge
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Rameshwaram’s Ramanathaswamy Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु जाएंगे. वहां पीएम मोदी रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस अवसर पर वे नए ‘पंबन ब्रिज’ का उद्घाटन भी करेंगे, जो रेलवे और समुद्री परिवहन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाला ‘पंबन ब्रिज’ का उद्घाटन कार्यक्रम एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह ब्रिज अंग्रेजों के जमाने के पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसका निर्माण हुए एक सदी से अधिक समय हो चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by All India Radio News (@airnewsalerts)

अगले महीने से खुलेगा पंबन ब्रिज

पंबन ब्रिज रामनाथस्वामी मंदिर के पास स्थित पंबन द्वीप को मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ेगा. इस ब्रिज से रेल परिवहन को गति मिलेगी और समुद्री मार्ग से होने वाली आवाजाही में भी आसानी होगी. इसका उद्घाटन होने से समुद्र के रास्ते से आने-जाने वाले जहाजों के लिए रास्ता खुल जाएगा. इस ब्रिज की लंबाई 2.10 किलोमीटर है.

इस ब्रिज में एक खास डिज़ाइन है, जिसमें 72.5 मीटर लंबा हिस्सा उठाया जा सकेगा, जिससे समुद्र के रास्ते से आने-जाने वाले जहाजों के लिए रास्ता खुल जाएगा. यह नया पंबन ब्रिज अप्रैल 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगा. इस परियोजना का काम फरवरी 2020 में शुरू हुआ था.

यहां से होकर ट्रेन भी गुजरती हैं.

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने और पंबन ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर तमिलनाडु में धार्मिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक घटना घटित होने जा रही है. यह दोनों घटनाएँ भारत के सांस्कृतिक और बुनियादी ढाँचे को मजबूती प्रदान करेंगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read