श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर के निकट प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्र में डुबकी लगाई.
PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं. यहां आज पीएम मोदी ने कई मंदिरों में दर्शन किए. उन्होंने तमिलनाडु के रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रधानमंत्री ने समुद्र में डुबकी भी लगाई. वहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम मंदिर पहुंचे. उन्होंने इन दोनों मंदिरों में पूजा की. पीएम पहले तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए. उसके बाद अंदल नाम के हाथी को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद लिया. रामेश्वरम में उन्होंने रोड शो किया. इसके बाद रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर पीएम ने स्नान किया. फिर भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की.
- शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम के तट पर पहुंचकर समुद्र में डुबकी लगाई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple in Rameswaram, Tamil Nadu. The Prime Minister also took a holy dip into the sea here. pic.twitter.com/v7BCSxdnSk
— ANI (@ANI) January 20, 2024
यह पवित्र स्थान उसी जगह पर है, जहां त्रेतायुग में भगवान राम ने समुद्र से रास्ता पाने के लिए अनुनय-विनय की थी. और, समुद्र देव के प्रकट न होने पर श्रीराम ने अपने धनुष पर दिव्यास्त्र का संधान किया. जिसके उपरांत सागर पर सेतु बनाने का मार्ग मिला. इसी स्थान पर श्रीराम ने भगवान शिव की स्तुति की थी. जिसके कारण इस स्थान का नाम रामेश्वरम पड़ा.
इस प्रकार, रामेश्वरम का अस्तित्व भारतीय पौराणिक इतिहास के अनुसार करीब 9 लाख साल पहले का है. रामेश्वरम का समुद्र तट श्रद्धालुओं के लिए पवित्र माना जाता है. यहीं पर आज पीएम मोदी ने डुबकी लगाकर स्नान किया है.
यह भी पढि़ए- PM मोदी ने तमिलनाडु में की श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा, रामनाथस्वामी धाम में सुनी रामायण की कथा, देखें PHOTOS
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.