तमिलनाडु में PM मोदी ने किए दर्शन
PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं. यहां उन्होंने शनिवार की दोपहर को रामेश्वरम में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने भगवान की पूजा की. और, अब भजन संध्या में भी शामिल हो रहे हैं, वहां से अनेक तस्वीरें सामने आई हैं.
त्रेतायुग में जिन्हें श्रीराम ने पूजा था, उनके दर्शन करने गए पीएम
प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. आज श्रीरंगम में श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में उनका दौरा बेहद खास है. इस मंदिर का श्री राम से गहरा नाता रहा है. श्रीरंगम में पूजे जाने वाले देवता श्री रंगनाथ स्वामी हैं, जो भगवान विष्णु का एक रूप हैं.
श्रीरंगम मंदिर में ऐसे हुई थी प्राचीन प्रतिमा की स्थापना
इस मंदिर की कहानी कहती है कि श्रीरंगम में जो मूर्ति है, उसकी पूजा मूल रूप से श्री राम और उनके पूर्वजों द्वारा की गई थी. यह भगवान ब्रह्मा द्वारा श्री राम के पूर्वजों को सौंपा गया था. वे इस मूर्ति को अयोध्या में अपने साथ रखते थे और नियमित पूजा करते थे. एक बार जब विभीषण ने श्री राम से एक अनमोल उपहार मांगा तो उन्होंने यह मूर्ति विभीषण को दे दी और इसकी पूजा करने को कहा. जब विभीषण लंका की ओर जा रहे थे तो रास्ते में यह मूर्ति श्रीरंगम में स्थापित हो गयी.
विद्वानों का मत है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए रामलला का स्वागत करने से पहले खुद को तैयार करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वह उस भगवान से आशीर्वाद लें जिसकी पूजा स्वयं श्री राम ने की हो!
प्रधानमंत्री मोदी ने आज दोपहर में रामेश्वरम में रोड शो किया. इसके बाद वे श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
- प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में आमजन उनके स्वागत को उमड़ पड़े. उन्हें महिलाओं और बुजुर्गों ने आर्शीवाद दिया. बच्चे भगवान के जयकार लगाते नजर आए.
- भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में कई भाषाओं में रामायण का पाठ सुनेंगे और भजन संध्या में भी भाग लेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी धनुषकोडी में कोठंडारामास्वामी मंदिर जाएंगे, वहां से आज प्रधानमंत्री अरिचल मुनाई भी जाएंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. यह मंदिर सदियों पहले बना था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.