
फोटो X@narendramodi
PM Modi Welcomed In Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 8 दिन के विदेश दौरे पर हैं. बीते रोज वह अर्जेंटीना में थे. इसके बाद वो यात्रा के अगले पड़ाव पर ब्राजील पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. देशभर में उनके दौरे के तमाम पक्षों को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, ब्राजील में उनकी खास तरीके से स्वागत किया गया जो अब सुर्खियों में है. यहां उनके पहुंचते ही माहौल भक्ति मय हो गया और उनका स्वागत गणेश वंदना के साथ किया गया है.
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री अर्जेंटीना में थे. यहां उन्होंने कई मसलों पर वहां के प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है और दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ने के लिए साथ चलने की प्रतिबद्धता दोहराई है. इससे पहले वह त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे. ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री नामीबिया के दौरे पर जाने वाले हैं.
भारतीय संस्कृति का सम्मान
उनके स्वागत में एक अनोखी प्रस्तुति दी गई, जिसमें “ओम गं गणपतये नमः” के साथ गणेश वंदना की गई. ब्राजील के एक स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप ने पारंपरिक भारतीय लय को ब्राजील के संगीत के साथ मिलाकर प्रस्तुति दी. इस दौरान महिला और पुरुष कलाकार शामिल थे, जिन्होंने भक्ति और सम्मान का माहौल बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए कलाकारों का अभिवादन स्वीकार किया और व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात की.
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर राजधानी ब्रासीलिया की औपचारिक राजकीय यात्रा करेंगे. इस दौरान वे उपयोगी बैठकों और संवादों की आशा करते हैं.
ये भी पढ़ें: 57 साल बाद अर्जेंटीना की धरती पर भारतीय प्रधानमंत्री, क्यों खास है PM मोदी का दौरा?
भारतीय समुदाय का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में भारतीय समुदाय की तरफ से गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया और भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.