Bharat Express

पीएम मोदी तमिलनाडु को देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात, जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त

विकास परियोजनाओं के अंतर्गत पीएम मोदी हरित नौका पहल के तहत भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग पोत भी लॉन्च करेंगे. 

PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. आज बुधवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के तूतीकोरिन के वीओ चिदंबरनार पोर्ट पर 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की 36 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.

थूथुकुडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे. यह कंटेनर टर्मिनल वीओ चिदंबरनार बंदरगाह को पूर्वी तट के लिए ट्रांसशिपमेंट हब में बदलने की दिशा में एक कदम है.

चिदंबरनार बंदरगाह का होगा कायाकल्प

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस परियोजना का लक्ष्य भारत की लंबी तटरेखा और अनुकूल भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाना और वैश्विक व्यापार क्षेत्र में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करना है. विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री वीओ चिदंबरनार बंदरगाह को देश का पहला हरित हाइड्रोजन हब बंदरगाह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में अलवणीकरण संयंत्र, हाइड्रोजन उत्पादन बंकरिंग सुविधा आदि शामिल हैं.

पीएम मोदी हरित नौका पहल के तहत भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग पोत भी लॉन्च करेंगे. यह जहाज कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान दस राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री वांची मनियाच्ची – नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण की रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें वांची मनियाच्ची – तिरुनेलवेली खंड और मेलाप्पलायम – अरलवायमोली खंड शामिल हैं. लगभग 1,477 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, दोहरीकरण परियोजना कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी.

चार सड़क परियोजनाएं करेंगे राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में NH-844 के जित्तंदहल्ली-धर्मपुरी खंड को चार लेन का बनाना, NH-81 के मीनसुरुट्टी-चिदंबरम खंड को दो लेन का बनाना, NH-83 के ओड्डनचत्रम-मदाथुकुलम खंड को चार लेन का बनाना, NH-83 के नागपट्टिनम-तंजावुर खंड को पक्के कंधों के साथ दो लेन का बनाना शामिल है. शाम करीब 4.30 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए हरियाणा से पहुंचे शिमला

जारी की जाएगी किसान सम्मान निधि

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त राशि, लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से यवतमाल में सार्वजनिक कार्यक्रम में जारी की जाएगी. इस रिलीज से 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है.

Also Read