पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) के नतीजों से काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है. त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी ने भगवा दल ने बहुमत हासिल किया. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटों पर जीत हासिल कर फिर से सत्ता में वापसी की. जबकि नागालैंड में बीजेपी गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं पूर्वोत्तर के दो राज्यों में जीत के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित दिया.
पीएम मोदी ने कहा, “बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है. मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने कहा कि आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर के देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है. ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए देश प्रथम है और देशवासी प्रथम हैं.
ये भी पढ़ें: Meghalaya: CM कोनराड संगमा के भाई को मिली हार, जेम्स संगमा को TMC उम्मीदवार ने 18 वोटों से हराया
पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर. यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है. चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता.
विरोधियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, “हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं.”
इसके पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “ये जीत कोई अचानक नहीं हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक लंबी सोच लेकर, दूर दृष्टि लेकर और एक संकल्प लेकर भारत की राजनीति में और राजनेताओं के द्वारा जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी, उसे मुख्यधारा में लाने का काम और पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.