Bharat Express

पीएम मोदी ने बेट द्वारका स्थित ‘सुदर्शन सेतु’ देश को समर्पित किया, अंदर देखें ब्रिज की खुबसूरत फोटोज और एरियल व्यू वीडियो

Pm Narendra Modi Dwarka Rajkot Visit Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में द्वारका को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके अलावा पीएम मोदी आज गुजरात को 52 हजार करोड़ की सौगात देंगे.

Pm Narendra Modi Dwarka Rajkot Visit Update

सुदर्शन सेतु पर पीएम मोदी.

Pm Narendra Modi Dwarka Rajkot Visit Update: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात केे दौरे पर हैं. आज उन्होंने बेट द्वारका में बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले उन्होंने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की. इस ब्रिज को बनाने में 978 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इसके साथ ही पीएम आज सौराष्ट्र को 52 हजार करोड़ की सौगात देंगे.

मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। ब्रिज पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया।

जानकारी के अनुसार पीएम राजकोट में पहले एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रायबरेली, बठिंडा, मंगलगिरी और कल्याणी एम्स का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट-सुरेंद्रनगर डबल रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी की रात को जामनगर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने रोड शो भी किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सबसे पहले बेट द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की।

बता दें कि सुदर्शन सेतु का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था. ब्रिज बन जाने से अब द्वारका से बेट द्वारका की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा. इससे पहले श्रद्धालु बेट द्वारका जाने के लिए नावों पर निर्भर थे.

अभी द्वारका मंदिर से बेट द्वारका तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को बोट से जाना पड़ता है। अब सुदर्शन सेतु से गाड़ी से बेट द्वारका जा सकेंगे।

पुल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा- सुदर्शन सेतु के उद्घाटन से खुश हूं. ये ब्रिज लोगों और धरती को जोड़ेगा. यह पुल तरक्की की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. पुल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने समुद्र में स्कूबा डाइविंग भी की. इसके लिए पंचकुई बीच पर पहुंचे.

द्वारका में बने इस अनोख पुल का निर्माण 2017 में शुरु हुआ था. इस पुल का बनाने का सबसे बड़ा मकसद द्वारका और बेट द्वारका के बीच की दूरी को कम करना है. 2.32 किमी. लंबा यह पुल देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. इस ब्रिज से बेट द्वारका आने वाले श्रद्धालुओं का समय बचेगा और तीर्थयात्रियों को नाविकों की जोर-जबरदस्ती से मुक्ति मिलेगी. इस ब्रिज के दोनों ओर फुटपाथ पर गीता के श्लोक और भगवान कृष्ण की लीलाओं को उकेरा गया है.

Bharat Express Live

Also Read