रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में मालासेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां कोई PM नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं. अभी मुझे यज्ञशाला में पूर्ण आहुति देने का सौभाग्य मिला. मेरे लिए ये भी सौभाग्य का विषय है कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आज आपके बीच आकर भगवान देवनारायण का आशिर्वाद लेने का पुण्य मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता की, संस्कृति की, सद्भावना की, संभावना की एक अभिव्यक्ति है. दुनिया की अनेक सभ्यताएं समय के साथ समाप्त हो गईं, परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं.
उन्होंने कहा कि भारत को भी भौगेलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए. लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई.
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीलवाड़ा में मालासेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/jWrgTJSYN9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8-9 वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है. भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वो सबके साथ से सबके विकास का है. आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है.
PM Shri @narendramodi attends commemoration of 1111th Avataran Mahotsav of Bhagwan Shri Devnarayan Ji in Rajasthan. #DevNarayanBhagwanKiJai https://t.co/u0KPTcnhVR
— BJP (@BJP4India) January 28, 2023
ये भी पढ़ें: आज राजस्थान में पीएम मोदी, गुर्जर वोट बैंक पर रहेगी नजर, राजनीतिक दलों में बढ़ी सरगर्मियां
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैंने लाल किले से पंच प्राणों पर चलने का आग्रह किया था. उद्देशय यही है कि हम सभी अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों के याद रखें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.